मोरी महाविद्यालय भवन के लिए पांच करोड़ स्वीकृत

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  राजकीय महाविद्यालय मोरी में भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से पांच करोड़ 15 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त कर सीएम पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि मोरी महाविद्यालय की स्थापना 18 नवम्बर 2021 को हुई थी। वर्तमान समय में यहां 200 से अधिक छात्र-छात्राए अध्यनरत है। लेकिन महाविद्यालय के पास अभी तक अपना भवन नही है। स्थानीय लोग स्थापना वर्ष से ही भवन की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के प्रयासों से इस वर्ष विद्यालय भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ की धनराशि के सापेक्ष कॉलेज भवन निर्माण के लिए 40 प्रतिशत प्रथम किस्त के रूप में 2 करोड़ 4 लाख 84 हज़ार रूपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है। भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद पुरोला विधायक दुर्गेशवर लाल ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

error: Share this page as it is...!!!!