मूल निवासियों को मिले उनका हक: धनाई

नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनाई ने कहा कि प्रदेश में मूल निवास नीती लागू किए जाने के साथ ही सख्त भू कानून लाया जाना चाहिए। आगामी 24 दिसंबर को मूल निवास व भू कानून को लेकर देहरादून में आयोजित होने वाली व्यापक रैली का उजपा पूर्ण समर्थन करेगी। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी तत्परता से प्रतिभाग करेंगे। धनाई अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं। मूल निवास विषय पर त्वरित संज्ञान लेने के लिए उन्होंने सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा कि इतने से काम नहीं चलने वाला। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों के लिए जिला चयन समिति का गठन किया जाना चाहिए। इन पदों पर मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मूल निवास को खत्म कर स्थानीय लोगों की नौकरियों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। जो इस प्रदेश के लिए ठीक नहीं है। इस मौके पर उजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविंद सिंह विष्ट, शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह, बलबीर नेगी आदि मौजूद रहे।

डैम टाप पर आवाजाही तक नहीं करा पा रहे सत्ताधारी
भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मंत्री धनाई ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की दो साल पुरानी घोषणा के अनुरूप टिहरी डैम टाप से चौबीसों घंटे की आवाजाही तक नहीं करा पा रहे हैं। जबकि इस जनहित के कार्य में एक पैसा भी खर्च नहीं होना है। ऐसे में उन योजनाओं पर क्या अमल करवा पायेंगे। जिन पर करोड़ों की धनराशि खर्च होनी है। मात्र योजनाओं को लेकर हो हल्ला मात्र किया जा रहा है।


Exit mobile version