मलबा आने से लगातार तीसरे दिन भी बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे
नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग लगातार तीसरे दिन भी बाधित रहा। शनिवार तड़के तोताघाटी में भारी बोल्डर सड़क पर आ गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी। एनएच टीम ने काफी मशक्कत के बाद यहां करीब छह घण्टे बाद यातायात बहाल किया। राजमार्ग बाधित होने से यहां बदरी-केदार यात्रा सहित हेमकुंड साहिब यात्रा के वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। शनिवार तड़के पांच बजे तोता घाटी में अचानक भारी बोल्डरों सहित भारी मलबा सड़क पर आ गिरा। बीती शुक्रवार शाम पांच बजे व्यासी में एनएच टीम ने मलबा हटाकर किसी तरह 19 घण्टे बाद यातायात बहाल किया किया गया था। तोताघाटी में मलबा आ जाने से ऋषिकेश और श्रीनगर से चले वाहन यहीं फंस गए। बदरीनाथ केदारनाथ सहित हेमकुंड आने जाने वाले यात्रियों को इसके चलते काफी मुस्किलें बनी रही। सुबह ऋषिकेश से निकली नियमित बस सेवाओं सहित अखबार, दूध, सब्जी आदि के वाहन भी इसके चलते आगे नहीं बढ़ पाये। उधर वाहनों की लम्बी कतार लगने से यहां जाम की स्थिति बन भी बन गयी। एनएच ने जेसीबी मशीनों के जरिये भारी मलबा व बोल्डर हटाने के बाद यहां 11 बजे तक यातायात बहाल किया गया। एसएचओ देवप्रयाग देवराज शर्मा के अनुसार तोताघाटी में दोनों ओर वाहनो की कतार लगने से यहां बनी जाम की स्थिति को पुलिस ने हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।