मानसून से पहले नहर कवरिंग कार्य पूरा करने के कुमाऊं कमिश्नर ने दिए निर्देश

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नहर कवरिंग कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिंचाई, लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम व ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मानसून से पहले नहर कवरिंग का कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बैठक कर उसकी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि यदि मानसून से पहले काम नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने शनिवार को कैंप कार्यालय में एसबीआई से नवाबी रोड तक हो रहे नहर कवरिंग कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीवर लाइन व बिजली पोल शिफ्ट नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने शिफ्टिंग का कार्य नहीं होने पर एक दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी डालने पर ऊर्जा, जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी को तलब करते हुए जल्द जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल निगम, ऊर्जा, जल संस्थान व लोनिवि के अधिकारी आपसी समन्वय के लिए जल्द बैठक करें। बैठक के बाद उसकी रिपोर्ट कमिश्नर दफ्तर को दें। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले यदि नहर कवरिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यहां अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, मुख्य अभिंयता सिंचाई संजय शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भागीरथी जोशी समेत बिजली, सिंचाई, जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version