04/04/2025
गंगनहर में बह रहे पिता-पुत्र को युवकों ने बचाया

रुड़की(आरएनएस)। पिरान कलियर में जियारत करने आया एक युवक शुक्रवार को अचानक गंगनहर में गिरकर बहने लगा। यह देखकर पास में खड़े उसके पिता बेटे की जान बचाने के लिए गंगनहर में कूद गए। पिता पुत्र पानी के तेज बहाव में बहने लगे। वहां पर मौजूद अन्य जायरीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों की जान बचाई। मुजफ्फरनगर निवासी उद्धव अपने परिवार के साथ साबिर पाक की जियारत करने कलियर आया था। उद्धव और उसके परिजन गंगनहर घाट पर नहाने चले गए। नहाते समय 12 वर्षीय उद्धव का पैर फिसलने से वह गंगनहर में गिर गया। बेटे को बहता देख उसके पिता दीपक ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। इसके बाद पिता पुत्र दोनों पानी के तेज बहाव में बहने लगे। उन्हें देख अन्य परिजनों और घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया। वहां मौजूद कुछ युवकों ने गंगनहर में छलांग लगा दी।