फिलिस्तीन झंडा फहराने के मामले में तीन गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। ईद के दिन फिलिस्तीन झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर लिया। जिनका शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है। मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली ने बताया कि क्षेत्र में ईद के दिन फिलिस्तीन झंडा फहराने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ईद के अगले दिन इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु की। वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपियों को चिन्हित किया गया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को क्षेत्र के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रिफाकत निवासी मौहल्ला कठहेड़ा, नावेद व इरफान निवासी मोहल्ला लालबाड़ा मंगलौर बताया। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद तीनों आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।