
नई टिहरी(आरएनएस)। नई टिहरी पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक तरफा जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि जनता ने जिस तरह से बंपर जीत उन्हें दिलाई है। इससे उनकी जिम्मेदारी जनता के प्रति और अधिक बढ़ गई है। जीत के लिए नई टिहरी की जनता का आभार जताते हुए उन्होंने का कि वह नई टिहरी को जनता की पसंद की विकसित नगर पंचायत बनाने का काम करेंगे। पत्रकारों के साथ हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि नई टिहरी व पर्यटन व रोजगार की नगरी बनाने की ओर उनका पहला कदम होगा। ताकि रोजगार के लिए यहां के युवाओं व व्यापारियों को पलायन के लिए कदम न उठाना पड़े। नगर के विकास के लिए हर माह हर वार्ड में जनसंवाद कर जनता के मन के अनुरूप विकास कामों को अंजाम दिया जाएगा। सेवाओं व समस्याओं के लिए डिजीटलीरकरण के माध्यम से तेजी से काम किया जाएगा। इसके साथ ही प्राथमिकता है कि टीनशेड के निवासियों को पीएम आवास योजना से लाभान्वित करना, पुरानी टिहरी शहर की स्मृतियों को संजोना, टिहरी झील को नई टिहरी से रोपवे से जोड़ना सहिस साफ-सफाई व नगर के सौंदर्यीकरण पर फोकस रहेगा।