मोहन खेड़ा जीते और स्मार्ट मीटर लगें तो राजनीति छोड़ दूंगाः बेहड़

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा के समक्ष वार्ड नं. एक फुलसुंगा में उपेन्द्र गिरी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली। बेहड़ और खेड़ा ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। इस दौरान बेहड़ ने चुनावी सभा में अपील करते हुए कहा कि मोहन खेड़ा अगर मेयर बने तो किसी भी सूरत में बिजली के स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। कहा कि मोहन खेड़ा के मेयर बनने पर रुद्रपुर में स्मार्ट मीटर लगे तो राजनीति छोड़ देंगे। विधायक बेहड़ ने चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रुद्रपुर को ही नहीं, पूरे प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया है। विकास के नाम पर सिर्फ कोरी घोषणाएं की जाती हैं। धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आता है। भाजपा ने विकास किया होता तो निकाय चुनावों को एक साल से टालते नहीं। बेहड़ ने कहा कि रुद्रपुर में निकाय चुनाव के बाद स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी हो चुकी है। कई गोदामों में करोड़ों के स्मार्ट मीटर पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मोहन खेड़ा को चुनाव जिताओ, वार्ड से कांग्रेस का पार्षद बनाओ उसके बाद यदि स्मार्ट मीटर लगे तो राजनीति छोड़ दूंगा। इसके लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। वहीं कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि जनविरोधी भाजपा का पतन अब निश्चित है। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। कांग्रेस की जीत के साथ रुद्रपुर में विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version