एटीएम चोरी कर खाते से 62,272 रुपये निकाले
काशीपुर। जालसाजों ने एटीएम चोरी कर एक व्यक्ति के खाते से 62,272 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बसई निवासी इसरार हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका एटीएम कार्ड 23 मई 2022 को चोरी हो गया। उसके बाद 25 मई को तीन बार में उसके एटीएम से 67,272 रुपये निकले गए। पड़ताल में सुखवंत उर्फ सूखा पुत्र लखबीर सिंह ग्राम बरवाला थाना केलाखेड़ा, गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र प्यारा सिंह निवासी ग्राम सरकड़ी थाना केलाखेडा व एक अन्य व्यक्ति की पैसे निकालते सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें तीनों एक पेट्रोल पंप पर पैसे निकालते दिखाई दिए। इस पूरे प्रकरण में पेट्रोल पंपों की भी भूमिका संदिग्ध है। कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया तहरीर के बाद जांच पड़ताल में दो व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।