मॉडल बूथ पर डीएम ने बांटी टॉफी, चॉकलेट

रुद्रपुर। जिले में बनाए गए मॉडल बूथों में डीएम युगल किशोर पंत ने यहां मतदाताओं का हौसला बढ़ाया। अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रशासन लगातार अलर्ट रहा। इस दौरान डीएम ने मॉडल बूथ पर मतदान करके आए लोगों को टॉफी और चॉकलेट का वितरण किया और अधिक से अधिक लोगों से मतदान की अपील की।
प्रशासन ने स्वीप प्लान के तहत तीन माह से शत-प्रतिशत मतदान के लिए तमाम कोशिशें की हैं। प्रशासन की यह कोशिशें साकार भी हुई। काफी संख्या में बूथों पर मतदाता आए और मतदान भी किया। 14 फरवरी को मतदान करने के लिए जब मतदाता यहां बने मॉडल बूथों पर आए तो डीएम ने निरीक्षण के दौरान मतदाताओं को टाफी और चॉकलेट वितरित कर लोकतंत्र के इस महापर्व पर मुंह मीठा कराया। डीएम ने सितारगंज और शक्तिफार्म में बने मॉडल बूथों पर टॉफी और चॉकलेट का वितरण कार्य किया। इस दौरान उन्होंने सभी से इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से मतदाताओं को हर प्रकार से सहुलियतों के लिए कहा। उन्होंने सभी बूथों पर सख्ती के साथ मतदान संपूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए।

error: Share this page as it is...!!!!