मोबाईल टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड सुबेदार मेजर के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार।

बागेश्वर। दिनांकः 16-01-2021 को वादी भूपाल सिंह गढ़िया (रिटायर्ड सुबेदार मेजर) पुत्र हयात सिंह निवासी- बीथी (पोथिंग) थाना- कपकोट, बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी कि मोबाईल टाॅवर लगाने के नाम पर पवन कुमार नाम के व्यक्ति ने मेरे साथ 5,66,240/- रूपये की धोखाधड़ी की गई। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी शामा के सुपुर्द की गई। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा मामले की शीघ्र जांच करने व आरोपी की गिरफ्तारी किये जाने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कपकोट व सर्विलांस सैल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार अथक प्रयास व सुरागरसी/पतारसी की गई। प्रकरण में प्रकाश में आए आरोपी के सम्बन्ध में सर्विलांस सैल द्वारा दी गई लीड/सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांकः 28-02-2021 को आरोपी प्रदीप कुमार को गाजियाबाद (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

घटना का विवरण-
वादी ने बताया की मेरे पास नवम्बर 2020 में पवन कुमार नाम से एक पत्र आया था, जिसमें दो मोबाइल नंबर भी दिये गए थे। मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर उन्होंने अपना नाम व पता बताया तथा गांव में टावर लगाने के लिये पंजीकृत डाक से 3500/- रुपये जमा करने को कहा गया।
उसके साथ हुई बातों में आकर वादी द्वारा 3500/- रुपये उसके खाते में जमा कर दिये तथा उसके बाद समय-समय पर पवन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा टावर लगाने के नाम पर पैसों की मांग किये जाने पर वादी द्वारा उसके झांसे में आकर लगभग- 5,66,240/- रुपये उसके खाते में पैसे डाल दिये।

पुलिस टीम में उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी शामा, आरक्षी शंकर सिंह थाना कपकोट, आरक्षी इमरान खान एस0ओ0जी0, आरक्षी चन्दन राम कोहली सर्विलांस सैल शामिल रहे।