मोबाइल पर कॉल कर खाते से 50हजार रुपये उड़ाये

रुडकी। कस्बा निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल के माध्यम से करीब पचास हजार की धनराशि निकाल ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के न्यू मार्केट भगवानपुर निवासी युवती गुड्डन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि पिछले माह उसके बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आया था। फोन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने उसने बैक खाते से जुड़े मोबाइल के जरिए करीब पचास हजार रुपये की धनराशि की निकासी कर ली। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।


Exit mobile version