दरिया नगर में चोरों ने घर से लाखों के जेवरात-नकदी उड़ाई

रुद्रपुर(आरएनएस)।  दरिया नगर में चोरों ने गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर लाखों के जेवरात-नकदी उड़ा ली। शुक्रवार को गृह स्वामी के भाई के घर पर पहुंचने पर घटना का पता चला। छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरिया नगर वार्ड नंबर 37 निवासी मोहन चंद्र पंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बड़े भाई का घर भी उनके घर के पास है। उनके भाई महेश चंद्र अपनी पत्नी आशा पंत का ऑपरेशन करवाने के लिए एम्स ऋषिकेश गए हैं। इस बीच, शुक्रवार सुबह वह अपने भाई के मकान पर गए तो गेट और कमरे के ताले टूटे हुए थे। वहीं कमरे में अंदर अलमारी में रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इसकी जानकारी उन्होंने अपने भाई को दी। चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात, 62 हजार रुपये चुरा लिए। बेटी मानसी पंत के कमरे में लैपटॉप पड़ा है। घर में किसी के न होने का फायदा ऊठाकर चोर घर में घुसे और लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version