11/06/2021
मोबाइल केवाईसी के झांसे में लेकर 91 हजार ठगे
देहरादून। साइबर ठग ने मोबाइल केवाईसी का झांसा देकर 91 हजार रुपये ठग लिए। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ठगी को लेकर बलवंत सिंह निवासी सूर्या कॉलोनी, नथुवावाला ने तहरीर दी। कहा कि बीते 12 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बीएसएनएल कर्मचारी बताया। उसने पीडि़त को कहा कि उनके मोबाइल नंबर का केवाईसी पूरा नहीं है। इसे पूर्ण नहीं किया तो नंबर बंद हो जाएगा। झांसे में लेकर आरोपी ने पीडि़त के मोबाइल में क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराया। इसके बाद पीडि़त के मोबाइल को हैक कर उसके बैंक खाते से 91,200 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है