जल्द भरे जाएं सरकारी विवि में खाली पड़े एक हजार से ज्यादा खाली पद

देहरादून। राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में खाली पड़े एक हजार से ज्यादा पद जल्द भरे जाएं। ताकि विवि का काम सुचारू ढंग से चल सके। उत्तराखंड विवि कर्मचारी महासंघ की सोमवार को हुई पहली वर्चुअल बैठक में ये मांग उठी। महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि वर्तमान में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में 279, आयुर्वेद  विश्वविद्यालय देहरादून में 72, चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून में 64 पद, दून विश्वविद्यालय में 65 तकनीकी विश्वविद्यालय में 19. संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में आठ मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में 20, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में लगभग 550 पद, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में 35 एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में लगभग 45 कर्मचारियों के पद रिक्त चल रहे हैं। इस बात पर भी नाराजगी जताई कि सीएम के शीघ्र खाली पद भरने के निर्देश के बावजूद विवि प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही। बताया कि नियुक्ति न होने से राज्य विश्वविद्यालयों के दैनिक कार्य अत्यधिक बाधित हो रहा है एवम् कार्यरत कर्मियों पर अत्यधिक कार्यभार है। उन्होंने बताया कि जल्द इस मामले में सीएम व सचिव कार्मिक से मुलाकात की जाएगी।


Exit mobile version