
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुरानी गल्ला मंडी में मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को सब्जी विक्रेता ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से चुराया हुआ मोबाइल और 15 किलो लहसुन बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जय सिंह निवासी वार्ड 6 किच्छा पुरानी मंडी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने घर पर सो रहा था। उसका मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा था। इस दौरान एक युवक उसका मोबाइल चुराकर भाग निकला, जिसे सब्जी विक्रेता एजाज अहमद ने पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम संजय पुत्र रामभरोसे निवासी पुरानी गल्ला मंडी वार्ड 6 बताया। आरोप है कि संजय के कब्जे से मोबाइल और एजाज अहमद की दुकान से चुराया गया 15 किलो लहसुन बरामद हुआ। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

