मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार

रुद्रपुर(आरएनएस)। सितारगंज में इन दिनों झपट्टा मार गिरोह सक्रिय है। शुक्रवार रात चिंतीमजरा वार्ड में पैदल चल रहे एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मीना बाजार में पैदल चल रहे एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। शुक्रवार देर रात वार्ड एक बलीनगर निवासी इरशाद सड़क किनारे फोन पर बात करते हुए टहल रहा था। अचानक बाइक सवार दो युवक पास से गुजरे। उसमें से एक ने मोबाइल छीन लिया। इतने में पैदल चल रहे व्यक्ति ने बाइक पर पीछे बैठे युवक को खींच लिया। वह गिर गया। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग एकत्र हो गये। बाइक चला रहा युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। लोगों का कहना है कि भगने वाले युवक के पास तमंचा था। जबकि पकड़े गए युवक के पास तलवार थी। लोगों ने आरोपी, तलवार और बाइक को पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। फरार हुए युवक की तलाश की जा रही है। इधर, वार्ड 6 निवासी प्रकाश चंद्र गंगवार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह बिजटी चौराहे से मेन चौराहे की ओर फोन पर बात करते आ रहे थे। नगरपालिका मेन गेट के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और भाग गये।


Exit mobile version