राजस्व और लोनिवि ने पीलीभीत रोड से सड़क की पटरी खाली कराई

रुद्रपुर। उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व और लोकनिर्माण विभाग ने नगर के किलोमीटर संख्या एक से चार तक मार्ग के दोनो ओर की पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान स्थाई व अस्थाई 22 अतिक्रमण हटाए गए। एसडीएम ने कहा कि अभियान आगे भी जारी है। गुरुवार को नगर पालिका कर्मियों को साथ लेकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने लोनिवि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान पीलीभीत रोड में किलोमिटर एक से चार तक के अतिक्रमण हटाए गए। इसमें नगर पालिका का टिनशेड, साजिद, मो यूशुफ, आसिफ, अहमद, इदरीश, मैक्सी, चौधरी ट्रेडर्स, विनोद कुमार, अनिल, अनुज, महबूब, गंगाराम, रमेश के अस्थाई व सुरेश यादव, कुलवंत सिंह, फैंसी टेंट, राजेश, मनोज कुमार, मुन्ना लाल, पंकज, एसडी पब्लिक स्कूल के स्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान तहसीलदार हिमांशु जोशी, एई पीपी तिवारी आदि थे।


Exit mobile version