मनरेगा कार्यों के भुगतान की मांग की

बागेश्वर। मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इसके चलते काम कर रहे मजदूरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई योजनाएं भी अधर में लटक गई हैं। ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने बीडीओ को ज्ञापन देकर सामग्री एवं कुशल मिस्त्री का भुगतान समय पर करवाने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष केदार महर के नेतृत्व में प्रधानों ने बीडीओ को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अधिकांश ग्रामीणों की रोजी रोटी का एकमात्र सहारा मनरेगा है। बाहर से आए कई प्रवासी भी मनरेगा में काम कर अपनी रोजी रोटी का आसरा खोज रहे हैं। ऐसे में समय पर भुगतान नहीं होने से उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भुगतान में देरी से बाजार से सामग्री मिलना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का 40 प्रतिशत भुगतान को समय पर करवाने की मांग की। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गांवों के प्रधान मौजूद रहे।