विधायक चैम्पियन ने की सीएम से लैप्स हो चुके बजट को नियोजन कराने की मांग की

रुडकी। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने गत दिवस देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की तथा लक्सर रुडक़ी रोड के लैप्स हो चुके बजट को नियोजन कराने की मांग की। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने इसका प्रस्ताव केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय को भिजवा दिया है। सीएम रावत से देहरादून में हुई मुलाकात में विधायक चैम्पियन ने उन्हें लक्सर रुडक़ी स्टेट हाईवे के जर्जर हालात के बारे में जानकारी दी। बताया कि दिसंबर 2017 में खुद मुख्यमंत्री ने लंढौरा स्थित विधायक आवास पर आयोजित सभा में इस सडक़ के निर्माण की घोषणा की थी। बाद में प्राक्कलन तैयार होने पर इसके बजट का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। केंद्र ने सीआरएफ (केंद्रीय सडक़ निधि) से इसके लिए 4988.64 लाख का बजट स्वीकृत किया था। साथ 499 लाख रुपये भी एनएच पीडब्ल्यूडी को दे दिए गए थे। पर समय से काम आरंभ न होने पर बजट लैप्स हो गया है। जिससे सरकार व जनप्रतिनिधियों की तीन साल की मेहनत पर पानी फिर गया है। उधर, सडक़ की स्थिति दिन ब दिन बद से बदतर हो रही है। क्षेत्र के लोग रोज इसकी शिकायत विधायक से कर रहे हैं। विधायक ने सडक़ के लैप्स हो चुके बजट को नियोजित कराने के प्रस्ताव का एक ज्ञापन भी सीएम को सौंपा। विधायक चैम्पियन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट नियोजन के प्रस्ताव को केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है।
स्टेट हाईवे की श्रेणी में है फिलहाल रोड
लक्सर रुडक़ी रोड फिलहाल स्टेट हाईवे की श्रेणी में है। दिसंबर 2019 में विधायक चैम्पियन ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 में सम्मिलित किए जाने की मांग का एक प्रस्ताव केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा था। विधायक ने बताया कि मंत्री ने कार्रवाई के लिए पत्र को मुख्य अभियंता सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग के पास भेजा है।