26/07/2020
राशनकार्ड की गलतियों को सुधारने का काम शुरु
राज्य सरकार के निर्देष पर प्रदेष में राशनकार्ड की गलतियों को सुधारने का काम चल रहा है। पौड़ी जिले में 1 लाख 72 हजार 287 राशनकार्ड हैं, जबकि जिले में कुल यूनिट की संख्या 6 लाख 90 हजार 960 है। इनमें से 3 हजार 887 राशनकार्ड और 65 हजार 641 यूनिट अभी तक आधार से लिंक नहीं है। राशनकार्ड शुद्धिकरण में राशनकार्ड और यूनिट की जांच हो सकेगी। राशनकार्ड में शुद्धिकरण के लिए विभाग ने जिले में कई केन्द्र स्थापित किये हैं। राशनकार्ड शुद्धिकरण के दौरान सभी कार्डों को आधार से लिंक किया जाएगा। इसके बाद कार्डधारकों को स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।