22/07/2024
माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों पर अभद्रता करने तथा नियमों का उल्लघंन करने का आरोप लगाया है। ट्रांसपोर्टरों ने कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतवानी दी।सोमवार को ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम अभय सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि खनन विभाग के सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति में माइनिंग कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट वाहन चालकों से अभद्रता करते हुए वाहनों को रोका जा रहा है और अवैध वसूली की जा रही है। इसके अलावा भी ट्रांसपोर्टरों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां चरणजीत सिंह, हरदीप सिंह, रोहित आदि मौजूद रहे।