माईनिंग चेक पोस्ट कर्मी पर ट्रक चढ़ाने के आरोपी को जेल भेजा

काशीपुर(आरएनएस)।  माईनिंग चेकपोस्ट पर तैनात कर्मी को जान से मारने की नियत से ट्रक चढ़ाने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। बीती 28 अप्रैल को दोराहा चेकपोस्ट पर कैलाश रिवर मिनरल चेकपोस्ट के कर्मी खनन वाहनों से रॉयल्टी चेक कर रहे थे। आरोप था कि कर्मी सुरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह के साथ मारपीट की गई तथा जान से मारने की नियत से उसपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने सुरजीत की तहरीर पर जुनैद अली, महेश तथा सत्यम के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस केस में जुनैद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा महेश और सत्यम फरार चल रहे थे, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने फरार चल रहे महेश निवासी गांव बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त सत्यम को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!