मिनी कन्टेनमेंट जोन में बीमार महिला के लिए पुलिस ने दवाइयां मंगवाकर पहुंचाई

अल्मोड़ा। वर्तमान में चल रहे को कोविड कर्फ्यू के दौरान पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों की लगातार अल्मोड़ा पुलिस हर संभव मदद के लिए आगे आ रही है। अल्मोड़ा पुलिस पर विश्वास करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम बेलख के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलख में बीमार सरस्वती देवी पत्नी मदन राम निवासी बेलख थाना क्षेत्र दन्या की दवाईयां खत्म हो गई है और दवाईयां नहीं मिल पा रही है दवा मंगाने का अनुरोध किया गया।
उक्त सूचना पर कॉन्स्टेबल राजेश भट्ट द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में स्थित बछेड़ा अस्पताल से दवाईयां मंगवाकर 7 जून को ग्राम बेलख जो वर्तमान में मिनी कन्टेंमेन्ट जोन है, उपरोक्त महिला की दवाईयां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।


Exit mobile version