06/09/2022
अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने को बैनर व पैम्फलेट लगाकर लोगों को किया जागरुक

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर में जगह-जगह बैनर व पैम्फलेट लगाकर लोगों को छोटे बच्चों को बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक किया। ऑपरेशन मुक्ति टीम ने अपील कर कहा कि अगर कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चे भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सके। अभियान के दौरान ऑपरेशन मुक्ति टीम के अनिल कुमार, बालम सिंह, पायल मौजूद रहे।