मिड डे मील में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से जनपद की स्कूली शिक्षा के बारे में विभिन्न जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मिड डे मील में खाने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने समय समय पर इस संबंध में चेकिंग करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूलों में शौचालयों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो। उन्होंने कहा कि जो शौचालय क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। जो स्कूली भवन भारी वर्षा या अन्य किसी आपदा से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका भी डाटा तैयार करें एवं उनकी सूचना जल्द से जल्द जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पंजीकृत दिव्यांग छात्र छात्राओं की सूची तैयार करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे स्कूल जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन छात्र छात्राओं को सरकार की तरफ से ड्रेस, जूते एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, वें बच्चे स्कूल में उन्हें पहनकर आएं, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। कहा कि स्कूलों के किचन गार्डन में भी सब्जियों की पैदावार के लिए विशेष प्रयास करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो शिक्षक सेवानिवृत होते हैं उन्हें जल्द से जल्द सभी भुगतान कर दिए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version