17/04/2024
चैती मेला गईं ननद-भाभी की सोने की चेनें खींची
काशीपुर(आरएनएस)। भीड़ बढ़ने के साथ ही चैतीमेला परिसर में जेबकतरे और उचक्के सक्रिय हो गए हैं। उचक्कों ने मां भगवती के दर्शन करने आईं ननद-भाभी के गले से तीन तोले की सोने की चेनें उड़ा लीं। पीड़त महिलाओं ने मेला थाना प्रभारी को तहरीर सौंपी है। कुंडेश्वरी के गांव जुड़का निवासी कमलजीत कौर पत्नी गुरवंत सिंह अपनी ननद बेअंत कौर के साथ चैतीमेला आई थी। बुधवार सुबह पौने आठ बजे दोनों ननद-भाभी मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में गईं। इसी दौरान किसी ने उनके गले से सोने की चेनें खींच लीं। दोनों चेनों का वजन तीन तोले से अधिक बताया गया है। अधिक भीड़ होने के कारण उचक्कों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। कमलजीत ने इस संबंध में मेला थाना प्रभारी को तहरीर सौंपी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है।