मेले में भजनों और लोकगीतों की दी प्रस्तुति

पौड़ी(आरएनएस)।  डांडानागराजा मंदिर विकास समिति द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में लोकगायक गजेंद्र राणा व मुकेश कठैत ने भजनों व गढ़वाली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। हर साल बैशाखी के अवसर पर यहां पर मेला आयोजित किया जाता है। रविवार को आयोजित मेले में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण भी आए। इस मौके पर डांडानागराजा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली, सचिव राजेंद्र प्रसाद बिजल्वाण, उपाध्यक्ष उपेंद्र भटट, कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट, सहसचिव सुमन सिंह आदि शामिल रहे। वहीं, चैत्र नवरात्र के तहत छटवें दिन भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में मां कात्यायनी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने माता के भजनों पर जमकर झूमें व जयकारे लगाए। समिति के पदाधिकारियों ने सुबह हवन यज्ञ कर माता की कथाओं का प्रवचन किया। बताया कि मां कात्यायनी आदि शक्ति पार्वती के नौ विग्रह स्वरूपों में से छठवीं रूपणी हैं। बताया कि यजुर्वेद के तैत्तिरीय आरंयक में माता का उल्लेख सबसे पहले आता है। जो भक्त सच्चे मन से माता का स्मरण करता है मां उसकी सभी इच्छाएं पूरी करती हैं। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विद्याधर जु़याल संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने माता के भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, आचार्य नवीन ममगांई आदि शामिल रहे।


Exit mobile version