मुकीम के गुर्गे की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी

रुडक़ी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात मुकीम काला के गुर्गे की तलाश को पुलिस ने पश्चिमी यूपी में डेरा डाल लिया है। घर और रिश्तेदारों के अलावा संभावित ठिकानों पर गंगनहर पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है। बीते रविवार सुबह करीब दस बजे पूर्वावाली निवासी सुनीता स्कूटी पर सवार होकर दुकान पर जा रही थी। इस बीच गणेशपुर अभिलाषा नर्सिंग होम के सामने वाली गली में साजिद उर्फ पिस्टल निवासी गली नंबर. 23 लख्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ और गुड्डू उर्फ गुड्डन निवासी चाकपुरी बिजनौर ने सुनीता को आतंकित कर 55 हजार रुपये, फोन और सोने के जेवरात लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए थे। इस बीच सूचना मिली थी कि तांशीपुर-पाडली गुर्जर रोड से होकर बदमाश फरार हो रहे हैं। रविवार रात करीब दस बजे के आसपास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया था। खुद को घिरता देख बदमाश वहां से भागे और गन्ने के खेत में छिपकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की। जिसमें साजिद उर्फ पिस्टल को गोली लगी थी। जबकि गुड्डू बाइक लेकर फरार हो गया था। साजिद उर्फ पिस्टल से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखे, दो ईयर रिंग, दो कड़े, एक चेन, एक फोन और नौ हजार रुपये बरामद हुए थे। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मुठभेड के दौरान फरार गुड्डु उर्फ गुड्डन निवासी चाकपुरी बिजनौर की तलाश को कोतवाली पुलिस की टीम पश्चिमी यूपी के इलाकों में दबिश दे रही है।