मेडिकल स्टोर से हजारों की नकदी समेत सामान चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। नैनीताल रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर से शनिवार रात चोरों ने 15 हजार की नकदी समेत कीमती सामान और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली। रविवार को घटना का पता चलने पर दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नैनीताल रोड डीडी चौक के पास आवास विकास निवासी संजीव कुमार की प्रियंका मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह नौ बजे रोजाना की तरह उनके पिता चिमन लाल दुकान खोलने आए तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने शटर खोलकर देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ है। दुकान के गल्ले में रखी 15 हजार की नकदी, लैपटॉप, मंदिर में रखे चांदी के सिक्के, एक मोबाइल फोन और कीमती दवाइयां नहीं थीं। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा भी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी जताया और कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं कर रही है। इसके चलते चोर-उचक्के बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों शहर में दो व्यापारियों की दुकान में हुई चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द मामलों का खुलासा नहीं करेगी तो वह कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। वही एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!