मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन को बिट्टू कर्नाटक ने आयोजित किया सम्मान समारोह

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा विधानसभा अल्मोड़ा के बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम को लगातार जारी रखा गया है। इसी के तहत छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने तथा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कर्नाटक द्वारा विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों को अंगवस्त्र तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपने त्याग और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में उदाहरण पेश किया है जिसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्र सफ़ल रहे। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम से छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता पिता तथा शिक्षकों के गौरव को बढाया है। कर्नाटक ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे अपने अवगुणों का त्याग करें, कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ पढाई जारी रखें तो सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एन एस बिष्ट ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत, अभिनन्दन करते हुए कहा कि समाज में उनके द्वारा किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राजेश बिष्ट, दीपक पाण्डे, जगदीश पाण्डे, महेंद्र भण्डारी, रमेश बिष्ट, नन्दाबल्लभ पाण्डे, तरूण जयरा, सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी, देवेन्द्र कर्नाटक, हेम चन्द्र, रश्मि काण्डपाल, हिमांशी अधिकारी, मीरा स्वाल, छात्रों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से संचालन प्रवक्ता राजेश बिष्ट तथा कार्यक्रम का संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version