एमडीडीए ने आमबाग में की दो बिल्डिंग सील
ऋषिकेश। आमबाग विस्थापित क्षेत्र में नियम विरूद्ध बनीं बहुमंजिला इमारतों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की कार्रवाई लगातार जारी है। प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को दो बिल्डिंगों को सील कर दिया। जबकि, कई अन्य भवनों को भी कार्रवाई को लेकर चिह्नित किया जा रहा है। शुक्रवार को एमडीडीए की टीम नायब तहसीलदार विनोद तिवारी के साथ पशुलोक बैराज मार्ग स्थित विस्थापित क्षेत्र आमबाग पहुंची। टीम ने नियमों के उल्लंघन पर गली नंबर दो में नवनिर्मित एक बहुमंजिला इमारत को सील किया। नजदीक ही बने एक और निर्माणाधीन भवन पर भी सीलिंग की कार्रवाई की। नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि दोनों निर्माण अवैध रूप से किए जा रहे थे, जिस पर प्राधिकरण को शिकायत मिली थी। दस्तावेज की जांच में आरोप सही साबित हुई। सीलिंग की कार्रवाई से पहले भवन स्वामियों का नोटिस भी जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि यह इमारत आदित्य शर्मा और दूसरा भवन विजेंद्र बलियान का है। बता दें कि, कुछ समय पहले ही प्राधिकरण की टीम क्षेत्र में छह बहुमंजिला भवनों को सील कर चुकी है।