ऋषिकेश में हरे भरे खूबसूरत पार्कों का सपना जल्द होगा साकार: अनिता ममगाईं

ऋषिकेश। नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जल्द ही सभी पार्कों का जीर्णोद्धार नगर निगम प्रशासन पूर्ण कर देगा।
शुक्रवार को मेयर अनिता ममगाईं गंगा नगर क्षेत्र के हनुमंतपुरम कालोनी पहुंची। वहां उन्होंने पार्कों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ऋषिलोक कॉलानी के पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पार्कों की साफ सफाई करवाने, पार्कों में टूटी हुई बाउंड्री वाल का निर्माण करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चें, बुजुर्गों एवं महिलाओं का सीधे सीधे जुड़ाव उनकी कालोनी में बने पार्क से होता है। इसलिए उनका सुंदर व आकर्षक होना बेहद आवश्यक है। नगर निगम प्रशासन शहर के तमाम पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहा है। कई पार्कों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। कुछ में अभी भी काम जारी है, जिन्हें जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा।
इस मौके पर पार्षद उमा बृजपाल राणा, विजय बडोनी, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, भगवान सिंह पंवार, सहायक अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, जेई विनय बलोधी, राजकुमारी जुगलान, असरफी रणावत, बृजपाल राणा, सुचिता रावत, प्रेम दत्त बिजल्वाण, राम रतन शर्मा, आशीष कुलियाल, अनूप मित्तल, दीपक दरगन, दिनेश रावत, डीपी बिश्नोई, एसपी चोपड़ा, योगेश , नवीन अरोड़ा, उमेश वशिष्ठ, एसएस रावत, उर्मिला, राजेश्वरी, यशोदा उनियाल आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!