मई से यात्रा के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

ऋषिकेश। 21 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा फिलहाल धीमी है। लेकिन, मई महीने से यात्रा के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जतायी जा रही है। लिहाजा संभावित भीड़ के चलते परिवहन विभाग ने अव्यवस्थाओं से बचने के लिए तैयारियां चाक-चौबंद कर ली है। एआरटीओ में ग्रीन कार्ड के लिए मारामारी नहीं हो, इसके लिए दो और काउंटर बढ़ा दिए गए हैं। अब एआरटीओ में चार काउंटर हो गये हैं। चारधाम यात्रा पर रवाना होने से पहले यात्री वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य है। इसके लिए वाहन लेकर एआरटीओ आना पड़ता है, जहां वाहन की फिटनेस से लेकर इंश्योरेंस, रोड टैक्स आदि दस्तावेजों की गहनता से जांच के बाद ऑनलाइन ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है। हरिद्वार रोड बाईपास मार्ग पर एआरटीओ में अभी तक ग्रीन कार्ड के लिए दो काउंटर काम रहे थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। मई में चारधाम यात्रा तेज होने की संभावना जतायी जा रही है। तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने से यात्री वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने का भी दबाव रहेगा। एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय ने बताया कि दो अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं, जहां पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए परिवहन विभाग पहले ही तैयारियों को अमलीजामा पहना रहा है।


Exit mobile version