मौसम को देखते हुए सुचारु की केदारनाथ यात्रा

रुद्रप्रयाग। मौसम के अलर्ट को बीते दिन रोकी गई केदारनाथ यात्रा शनिवार को सुचारु हो गई। शनिवार को पैदल मार्ग के साथ ही हेलीकॉप्टर द्वारा बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचे। शनिवार को सोनप्रयाग, गौरीकुंड में सुबह से ही बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ जाने के लिए उमड़ गए। सुबह दस बजे तक 8280 तीर्थयात्री गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को रवाना हुए। जबकि इसके बाद भी यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना होते रहे। शनिवार को बारिश थमी रही किंतु आसमान में बादल छाए रहे। यात्रा मार्ग में जहां मार्ग क्षतिग्रस्त था उसे भी ठीक कर दिया गया जिससे सुबह से ही गौरीकुंड से केदारनाथ और केदारनाथ से गौरीकुंड आने जाने वाले यात्रियों की आवाजाही बनी रही। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ निरंतर यात्रा मार्ग में मुस्तैद रही। जहां भी यात्रियों को दिक्कतें महससू हो रही थी, सभी टीमें मदद में जुटी रही। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रा सुचारु संचालित हो रही है।


Exit mobile version