मौर्य की संतों पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की संत-महंतों को लेकर टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतीय सनातन परिषद ने प्रदर्शन किया। परिषद के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भेजा। परिषद के महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा संतों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से समस्त सनातनियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उपाध्यक्ष पंडित अविक्षित रमन ने कहा कि संत समाज, सनातन और मंदिरों पर टिप्पणी करने पर स्वामी प्रसाद का बहिष्कार किया जाना चाहिए। राजवीर सिंह कटारिया और डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि सरकार मौर्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। प्रदर्शन के दौरान शेखर कटारिया, अशोक कटारिया, अजय कुमार, पंडित अधीर कौशिक, कृष्ण शास्त्री, रघुवीर गिरी, महंत दिनेश दास, संजय पुरी आदि मौजूद रहे।