जागरण में वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी

रुड़की।  जागरण में वीडियो बनाने पर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और एक युवक की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि युवक का फोन भी छीन लिया। पुलिस को मामले में शिकायत की गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी रोहित शनिवार रात के वक्त जागरण में गया हुआ था। इस बीच में वहां की वीडियो बनानी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। कहासुनी होने पर रोहित से पिटाई शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर जागरण में अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि इस बीच हमलावरों ने फोन भी छीन लिया। मामला बिगड़ता देख जागरण में मौजूद कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। रविवार को पीड़ित की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत की गई। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version