
ऋषिकेश(आरएनएस)। मौनी अमावस्या पर तीर्थनगरी के लोगों में उत्साह देखने को मिला। ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओ ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ पितरों की आत्मशांति के लिए तर्पण और दान भी किया। रविवार को मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, दत्तात्रेय घाट, रामानंद घाट, नाव घाट, साईं घाट, मुनिकीरेती स्थित दयानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, स्वर्गाश्रम स्थित रामझुला घाट, सीता घाट, परमार्थ निकेतन घाट आदि जगहों पर रविवार तड़के से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद अपने पितरों को तर्पण दिया। तत्पश्चात गंगा घाटों पर पहुंचे भिक्षुकों का दान देकर पुण्य कमाया। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि मौनी अमावस्या पर पितरों की आत्मशांति और तर्पण को पुण्यकारी माना गया है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सुरक्षा के लिए घाटों पर तैनात रही पुलिस मौनी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात दिखा। त्रिवेणी घाट, दत्तात्रेय घाट, रामानंद घाट, नाव घाट, साईं घाट, दयानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, रामझुला घाट, सीता घाट, परमार्थ निकेतन घाट आदि जगहों पर पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध लोगों पर नजर रही। वहीं किसी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए जल पुलिस के जवान भी लाइफ जैकेट पहनकर तैनात रहे। गंगा घाट जाने वाले मार्गों पर रहा जाम मौनी अमावस्या पर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों के अलावा रानीपोखरी, देहरादून, रायवाला सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं भी पहुंचे। जिससे तमाम गंगा घाट जाने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। त्रिवेणी घाट जाने वाले घाट रोड पर वाहनों की नो एंट्री रही। जबकि त्रिवेणी घाट की ओर जाने वाले मायाकुंड वाले मार्ग पर वाहनों का जाम दोपहर बाद तक भी बना रहा। इसी प्रकार मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम में भी जाम की स्थिति दिखी।


