मौलिक सुविधाओं पर हर नागरिक का हक: मेयर ममगाईं

ऋषिकेश। वार्ड एक चंद्रेश्वरनगर के लोगों को अब आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी। गुरुवार को मेयर अनिता ममगाईं ने रखरखाव और मरम्मत के अभाव में खराब सीसी संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौलिक सुविधाओं पर हर नागरिक हक है। मेयर अनिता ममगाईं ने गुरुवार को चंद्रेश्वरनगर में कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनके मुकम्मल होने से शहर के नागरिकों का जीवन स्तर और बेहतर हो सकेगा। इस दौरान मेयर ने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओं को भी सुना और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी करवाया। मौके पर पार्षद पुष्पा मिश्रा,चंद्रेश्वर यादव, श्याम बिहारी मौर्य, किशन, सुजीत यादव, चुन्नी लाल, राहुल गुप्ता, रोहित गुप्ता, अशोक कुमार, नीरज, रामवीर, भगवती, संजय वर्मा, राकेश, अकबर, आशीष धीमान, जयप्रकाश, कमलेश, महेश पासवान, प्रदीप, रामासरे राजपूत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version