जल निगम में समय पर मिलेंगे वेतन समेत सभी लंबित भत्ते

देहरादून। जल निगम कर्मचारी महासंघ की वित्तीय स्थिति सुधरने पर पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ ने एमडी सुरेश चंद्र पंत का आभार जताया। महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एमडी से मुलाकात कर बधाई दी। महासंघ की गढ़वाल मंडल इकाई ने एमडी का स्वागत किया। अध्यक्ष शेखर जोशी ने कहा कि 2009 के बाद ये पहला मौका है, जब हर महीने कर्मचारियों को समय पर वेतन समेत अन्य लंबित भुगतान हो रहे हैं। सातवें वेतनमान के एरियर, ग्रेच्युटी समेत अन्य सभी भुगतान हो रहे हैं। पहले कर्मचारियों को कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही थी। महासंघ ने उम्मीद जताई की इस बार कर्मचारियों को दिवाली पर भी तय समय के भीतर वेतन मिलेगा। इसके साथ ही बोनस का भी भुगतान होगा। एमडी एससी पंत ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले एक महीने के भीतर निगम की वित्तीय स्थिति और भी बेहतर होने जा रही है। कर्मचारियों के सभी लंबित भुगतान हो जाएंगे। इसी बेहतर वित्तीय स्थिति को आधार बना कर शासन से अन्य लंबित मांगों को भी पूरा करा लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद, गिरीश द्विवेदी, नरेंद्र पाल, सुशील पटवाल, मनीष रावत, सुभाष बमराड़ा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version