मतदान केंद्रों की व्यवस्था परखते रहे अधिकारी
रुड़की(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहा। मतदान शुरू होने के बाद से ही जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं परखनी शुरू कर दी थी। केंद्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों से वहां की अपडेट भी ली। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह ईमानदारी से ड्यूटी कर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इस दौरान मतदान केद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही। लोकसभा चुनाव के लिए रुड़की के सरकारी और अर्द्ध सरकारी स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां पर सुबह सात बजे के बाद मतदान शुरू हो गया था। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अलावा अन्य जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केंद्रों को खंगालना शुरू कर दिया था। रुड़की, भगवानपुर, लक्सर, कलियर व अन्य जगहों पर आला अधिकारी निरीक्षण करते रहे। जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से वहां मतदान पर आने वाले लोगों के बारे में भी पता किया। पीठासीन अधिकारियों से भी वहां आने वाले मतदाताओं के बारे में पूछा। इस दौरान आला अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मी और पीठासीन अधिकारियों से कहा कि यदि उन्हें कोई भी तकलीफ या दिक्कत होती है तो है तुरंत अपने अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचाए। हालांकि सभी जगह पर मतदान सकुशल संपन्न रहा। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।