गंगनहर में डूबे युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद

रुड़की।  पांच दिन पूर्व गंगनहर में डूबे युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। शेखपुरी निवासी रजत कुमार (24) होली पर अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क गया था। बताया गया कि सीढ़ियों के पास अनियंत्रित होकर रजत गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था। परिजनों ने पिछले सप्ताह गंगनहर में डूबकर लापता होने पर अनहोनी की आशंका जताई थी। आरोप लगाया था कि रजत के दोस्तों ने गंगनहर में डूबाकर हत्या की थी। परिजनों और भीम आर्मी की शिकायत पर पुलिस ने रजत के दोस्तों से पूछताछ कर बयान लिए थे। आपदा राहत दल की टीम होली के बाद से ही गंगनहर में लापता लोगों की तलाश कर रहा था। सूचना मिली की आसफनगर झाल पर रजत का शव अटका है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version