मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप

देहरादून(आरएनएस)। मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ने अपने एक पूर्व पदाधिकारी पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि पदाधिकारी अब फर्जी फेडरेशन बनाकर छठे नेशनल गेम्स कराने की तैयारी में है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को हुई प्रेसवर्ता में फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार डंग ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी पूर्व महासचिव विनोद कुमार को 2022 में फेडरेशन से बाहर किया जा चुका है। उनपर करीब 1.50 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप हैं। आरोप लगाया कि इसके बाद भी कुमार ने धोखे से वाराणसी में पांचवें मास्टर्स नेशनल गेम्स कराए। जिन्हें बीच में ही रोक दिया गया था। कुमार ने कोरिया ले जाने के नाम पर खिलाड़ियों से रकम भी हड़पी। एक मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। डंग ने बताया कि कुमार ने अक्तूबर में फर्जी तरीके से सूपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन बनाया है। इसमें फेडरेशन के कई पदाधिकारियों को बिना पूछे शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि फेडरेशन की बिना अनुमति के कुमार फरवरी में छठे नेशनल गेम्स कराने जा रहे हैं। जबकि फेडरेशन की ओर से मार्च में उत्तराखंड में छठे नेशनल गेम्स कराए जाएंगे। मौके पर गुरुकुल सिंह, उस्मान सिंह, राजेंद्र शर्मा, कुलभूषण द्विवेदी आदि मौजूद थे।