मारुति कार में चलते-चलते अचानक लगी आग

आरएनएस सोलन (परवाणू) : सनवारा के नजदीक ढाबा के सामने एक मारुति सियाज कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई।‌ यह कार डेराबस्सी से शिमला की तरफ को जा रही थी कि उपरोक्त स्थान पर पहुंचने पर कार ने अचानक आग पकड़ ली। जिससे कार में सवार डेराबस्सी निवासी अंकुश पुत्र दीक्षित सहित अन्य तीन लोग बाल- बाल बच गए। जो कि आग लगते ही कार सड़क के बीच में ही खड़ी करके एकदम से कार से उतर गए। कार ने पूरी तरह से आग पकड़ ली थी। उपरोक्त व्यक्ति का कहना है कि यह कार केवल 3 महीने पहले ही खरीदी थी। जो कि संभावना है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version