मनरेगा सहायकों ने की वेतन दिए जाने की मांग

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत मनरेगा सहायकों ने गत वर्ष 2021 में मार्च से लेकर जून तक की गई हड़ताल के समय का मानदेय दिए जाने की मांग की है। कहा कि सरकार यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं करती है तो वह पुन: आदेालन के लिए वाध्य होंगे। सोमवार को जिले भर के मनरेगा सहायकों की एक बैठक डुंडा में आयोजित की हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि नियमितिकरण व सम्मान जनक मानदेय दिए जाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर वर्ष 2021 में मनरेगा सहायकों ने 15 मार्च से 06 जून तक ब्लॉकों में बैठकर धरना प्रदर्शन किया था। लम्बे समय पर धरना देने पर सरकार ने उन्हें उनकी मांगों पर विचार किए जाने के साथ ही हड़ताल अवधि का पूर्ण वेतन दिए जाने की बात कही थी। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनके मानदेय को लेकर कोई आदेश जारी नही किया। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। संगठन के अध्यक्ष शैलेन्द्र ने बताया कि यदि उनकी मांगों व मानदेय को लेकर जल्द ही विचार नहीं करती है तो पुन: पुन: हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विक्रम सिंह, धनपाल सिंह, अषाड़ सिंह, दुर्गापाल, कुंवर पाल, संतोष, गिरीश, नवीन भंडारी, धनंजय, प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version