विकास प्राधिकरण परीक्षण कमेटी अध्यक्ष का दायित्व बंशीधर भगत को
मंत्रिमंडल का गठन होते ही एक्शन में आये नए सीएम तीरथ रावत
देहरादून। अपने मंत्रिमंडल का गठन होते ही नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत एक्शन में आ गए हैं। राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न होते ही तीरथ रावत ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मंत्रिमंडल की पहली बैठक करते हुए दो बड़े और जनहित के निर्णय लिए। इसमें पहला निर्णय कोविड महामारी एक्ट से जुड़ा है। दीगर है कि कोविड संक्रमण काल के दौरान राज्य सरकार ने कोविड महामारी एक्ट लागू किया था। इसके तहत नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी। ऐसे में पूरे प्रदेश में यह मांग उठ रही थी कि इस एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाए। कैबिनेट ने जनहित में सभी मुकदमों को वापिस लेने का निर्णय लिया है। दूसरा बड़ा फैसला भी सीधे आवाम से जुड़ा है। अलबत्ता इस मामले में पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार भी कदम आगे बढ़ा चुकी थी। वर्ष 2016 के बाद बनाये गए सभी विकास प्राधिकरण पर परीक्षण कराने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।