18/05/2023
हरितालिका तीज उत्सव समिति को सौंपा 1.50 लाख का चेक
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति के अध्यक्ष कमला थापा और पदाधिकारियों को एक लाख पचास हजार रुपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी रहती है। मंत्री ने समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई भी दी। इस अवसर पर संयोजक उपासना थापा, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, सुनीता क्षेत्री, प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे।