मंत्री बहुगुणा ने 406 परिवारों को बांटी अहैतुक सहायता राशि
रुद्रपुर(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रामलीला भवन में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित परिवारों को अहैतुक सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस दौरान वन विभाग की ओर से 200 फलदार व छायादार पौधे भी वितरित किए गए। आठ जुलाई को आई बाढ़ में सितारगंज, शक्तिफार्म क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। मंगलवार को रामलीला भवन में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने 406 प्रभावित परिवारों को चेक सौंपे। बताया कि अभी तक 1100 प्रभावितों को चिह्नित किया है, जिन्हें चेक वितरित किए गए हैं। मंत्री ने अफसरों को बाढ़ आपदा से नुकसान के सर्वे में जो भी परिवार छूटने की शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी सर्वे करने और किसानों के नुकसान का सर्वे भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री बहुगुणा ने बाढ़ में बहकर जान गंवाने वाले संजीत मंडल व जगदीश मंडल के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को चार-चार लाख के चेक सौंपे। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, राज्य हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, एसडीएम रविंद्र जुवांठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, रेंजर जीवन चन्द्र उप्रेती, मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, सुखदेव सिंह, उमांशकर दुबे, रामअवतार, आदेश ठाकुर, अमित रस्तोगी, विजय सलूजा, राकेश त्यागी, राकेश गुप्ता, गुरदीप सिंह चौहान, विनय मित्तल, गोपाल बिष्ट, मुकेश सनवाल, उदय राणा मौजूद रहे।