मानसिक तनाव में पिता ने चार मासूमों की हत्या कर खुद की जीवनलीला समाप्त की

शाहजहांपुर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक तनाव से ग्रसित एक पिता ने अपने ही चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है, जहां 36 वर्षीय राजीव कठेरिया अपनी पत्नी कांति देवी और चार बच्चों के साथ रहता था। बुधवार को उसकी पत्नी कांति देवी मायके चली गई थीं, जिसके बाद राजीव घर पर अपने बच्चों के साथ अकेला था। इसी दौरान उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।
गुरुवार सुबह जब राजीव के पिता पृथ्वीराज ने अपने पोते को चाय पीने के लिए आवाज लगाई, तो कोई उत्तर नहीं मिला। कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने अंदर झांककर देखा। भीतर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। घर के भीतर चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेते हुए थे, जबकि राजीव का शव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। मृतक के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव एक साल पहले हुए एक हादसे के बाद से मानसिक रूप से परेशान रहता था। कभी-कभी उसे मानसिक अस्थिरता के दौरे पड़ते थे, जिससे वह असामान्य व्यवहार करने लगता था।
एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या और हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।