साइकिल खरीदने का झांसा देकर खाते से उड़ाये 4 हजार
साइबर ठग ने साइकिल खरीदने का झांसा देकर खाते से चार हजार रुपए निकाल लिए। ठगी के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली, रूड़की को सीबीआरआई कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर अपनी साइकिल बेचने का विज्ञापन अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने संपर्क नंबर भी दिया था। तीन दिन पूर्व उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसने खुद को सैन्यकर्मी बताकर साइकिल खरीदने की इच्छा जताई। बताया कि गूगल पे और फोन पे का प्रयोग करने पर उन्हें पाबंदी है। जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति से बात कराई। जिन्होंने खुद को कर्नल बताया था। फोन पर दो हजार और एक हजार का क्यूआर कोड भेजा गया। कोड को स्कैन करने के लिए कहा गया। जैसे ही कोड को स्कैन किया तो खाते से चार हजार रुपये निकल गए। शिकायत करने पर आरोपी ने रकम वापस करने से साफ इनकार कर फोन नंबर बंद कर लिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। तहरीर को साइबर सेल भेजा गया है।